
मंगलौर, 9 सितंबर 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर कोतवाली मंगलौर परिसर में क्षेत्र के सभी ज्वेलर्स दुकानदारों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का उद्देश्य ज्वेलरी व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए रणनीति तैयार करना रहा।
गोष्ठी के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर ने दुकानदारों से सुरक्षा से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाने, दुकानों के आसपास उचित पार्किंग की व्यवस्था करने, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने, और आपात स्थिति में पुलिस से समन्वय बनाए रखने जैसे विषय शामिल रहे।
इस अवसर पर व्यापारियों ने भी पुलिस के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के लिए अपने सुझाव साझा किए और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।