आगरा में ई-रिक्शा चालक ने अवैध संबंध के शक में करी पत्नी की हत्या , तीन दिन तक शव के साथ सोता रहा।

किसी भी रिश्ते में अगर विश्वास की कमी और शक पैदा हो जाए तो वो रिश्ता खत्म होने में ज्यादा देर नहीं लगती हैं। आगरा के सुंदरपाड़ा (थाना नाई की मंडी) क्षेत्र से एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिससे ये पता चलता है कि कैसे सिर्फ एक शक ने खतरनाक अंजाम को जन्म दिया। ई-रिक्शा चालक शक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी पार्वती उर्फ शिवानी की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी ने हत्या के बाद तीन दिनों तक शव को कमरे में रखा और सामान्य जीवन जीता रहा, जिससे किसी को उस पर संदेह न हो। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रील बनाने का शौक बना शक की वजह
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के अनुसार, आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि पार्वती को रील बनाने का शौक था और वह कई लोगों से रील के संबंध में बातचीत करती थी। वह अकेले बाहर घूमने भी जाती थी, जिससे शक्ति को शक होने लगा। आरोपी से पूछताछ पर ये भी पता चला कि पत्नी पार्वती के फोन पर अंजान नंबर से कॉल और मैसेज आते थे। इसी कारण शक्ति को उस पर शक होने लगा। और कुछ पूछने पर पार्वती झगड़े पर उतर जाती थीं। हत्याकांड से कुछ दिन पहले भी वह झगड़ा करके घर से बाहर गई थी, लेकिन आरोपी किसी तरह उसे मनाकर वापस ले आया था।
कैसे दिया हत्या को अंजाम
रविवार सुबह करीब 10 बजे पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान गुस्से में आकर शक्ति ने पहले पत्नी का मुंह कपड़े से कसकर बांध दिया ताकि वह चीख न सके। इसके बाद रसोई में रखे चाकू से उसका गला रेत दिया। जब गले से खून बहने लगा,तो उसने उसके गले पर कपड़ा रख दिया। इसके बावजूद उसे डर था कि पत्नी कहीं बच न जाए, इसलिए उसने ब्लेड से उसकी दोनों कलाइयों की नसें भी काट दीं।
हत्या के बाद शव के साथ तीन दिन तक रहा
हत्या के बाद शक्ति शव के साथ कमरे में ही सोता रहा। वह दिन में बाहर निकलकर पड़ोसियों से सामान्य तरीके से बात करता, ताकि किसी को शक न हो। इस बीच, उसने पत्नी का मोबाइल फोन एक पड़ोसी को बेच दिया और उससे मिले पैसों से शराब खरीदी। आरोपी सुबह शाम बाहर निकलकर पड़ोसियों से बात करता था ताकि किसी को उस पर शक न हो।
पत्नी की बहन ने खोला राज
शक्ति शव को ठिकाने लगाने के लिए सही मौके की तलाश में था, लेकिन इससे पहले ही पार्वती की बहन गीता घर पहुंच गई। चारपाई पर शव देखकर उसने शोर मचा दिया। इसके बाद शक्ति मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
आरोपी गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
थाना नाई की मंडी के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जिनके नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अब इस मामले की गहराई तक जांच कर रही है और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए सबूत इकठ्ठा करने में लगी है।