
देहरादून, 28 सितम्बर 2025: डिफेंस कॉलोनी स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में रविवार को महिला जागृति समिति द्वारा भव्य गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नवरात्रि के पावन अवसर पर हुए इस आयोजन में कॉलोनी की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजीं प्रतिभागियों ने पूरे वातावरण को उल्लास और उत्सव से भर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ दुर्गा की आरती से हुई, जिसके बाद गरबा नृत्य का दौर शुरू हुआ। ढोल और संगीत की ताल पर महिलाओं ने गोल घेरे बनाकर गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। पारंपरिक गीतों पर झूमते हुए उनके साथ दर्शक भी आनंदित हो उठे।
समिति की अध्यक्षा ने बताया कि इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ती है। बच्चों और युवतियों ने भी उत्साह से भाग लेकर कार्यक्रम को और खास बना दिया। अंत में सभी प्रतिभागियों को समिति की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप उपहार दिए गए।
पूरे कार्यक्रम में भक्ति, संगीत और उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिला। स्थानीय निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाया। समिति के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा, ताकि समाज में सामूहिकता और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखा जा सके।