Crimeविदेश

Nepal Protest: नेपाल में सियासी संकट गहराया, हिंसा की चपेट में काठमांडू-पोखरा, ओली सरकार पर खतरा

Nepal Protest काठमांडू। नेपाल में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। राजधानी काठमांडू, पोखरा समेत कई बड़े शहर हिंसा की आग में झुलस रहे हैं। सोमवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के आवास (बालकोट, भक्तपुर) के पास गोली चलने से दो लोग घायल हो गए। इस बीच, राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है क्योंकि ओली कैबिनेट के कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

प्रधानमंत्री सचिवालय की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम ओली स्थिति का आकलन करने और समाधान खोजने के लिए सभी पक्षों से बातचीत कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने आज शाम 6 बजे अपने आधिकारिक निवास पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। साथ ही उन्होंने प्रदर्शनकारियों से शांति और धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

देउबा की पार्टी ने मंत्रियों को इस्तीफा देने का आदेश दिया

ओली सरकार में शामिल नेपाली कांग्रेस ने अपने सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने के निर्देश दिए हैं। आदेश के बाद उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा, खेल मंत्री तेजू लाल चौधरी, कानून मंत्री अजय चौरसिया, ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का, वानिकी मंत्री ऐन बहादुर शाही, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी और पर्यटन मंत्री बद्री पांडे ने पद छोड़ दिया है।

इससे गठबंधन सरकार टूटने का खतरा और बढ़ गया है। जुलाई 2024 से 88 सीटों वाली नेपाली कांग्रेस और 79 सीटों वाली CPN (UML) मिलकर सरकार चला रहे थे।

मंत्रियों के घरों पर हमला, देउबा के आवास में आगजनी

हिंसा के बीच प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री रमेश लेखक के घर में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। रमेश ने हिंसा और आगजनी के बाद सोमवार को ही इस्तीफा दे दिया था। खबर है कि भीड़ ने अन्य मंत्रियों के घरों पर भी धावा बोला।
इसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के आवास पर भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की। इस आगजनी में कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है।

प्रदर्शनकारियों के समर्थन में उतरे जल मंत्री, दिया इस्तीफा

आज केपी शर्मा ओली की सरकार में जल मंत्री प्रदीप यादव ने पद से इस्तीपा दे दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार में सेवा करने के योग्य नहीं हैं। प्रदीप ने कहा कि मैं जेन जेड युवा पीढ़ी द्वारा कल शुरू किए गए आंदोलन के समर्थन में और सरकार व प्रशासन द्वारा किए जा रहे दमन के विरोध में जल आपूर्ति मंत्रालय के मंत्री पद से अपने इस्तीफे की घोषणा करता हूं। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने की अपील की है। अब तक चार मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button