देहरादून

“ये भी हमारे ही परिवार का हिस्सा हैं” – मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान

देहरादून: ये भी हमारे ही भाई-बहन हैं। इनकी परेशानी हमारे अपने परिवार की परेशानी है।” — यह भावपूर्ण टिप्पणी उत्तराखंड जल संस्थान के नए मुख्य महाप्रबंधक डी.के. सिंह ने उस वक्त दी, जब बद्रीश कॉलोनी के निवासी पानी की गंभीर समस्या को लेकर जल संस्थान मुख्यालय पहुंचे।

मंगलवार को बद्रीश कॉलोनी की महिलाओं और पुरुषों का प्रतिनिधिमंडल नेहरू कॉलोनी स्थित जल संस्थान मुख्यालय पहुंचा और सीजीएम डी.के. सिंह को पानी की किल्लत को लेकर ज्ञापन सौंपा। निवासियों ने बताया कि कॉलोनी के कई हिस्सों में लंबे समय से जल संकट बना हुआ है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

मुख्य महाप्रबंधक ने तुरंत संबंधित क्षेत्रों के अवर अभियंताओ को मुख्यालय तलब किया और सख्त लहजे में कहा कि”यदि आप समाधान नहीं निकाल पा रहे हैं, तो मेरे पास आइए। हम सबकी जिम्मेदारी है कि किसी को भी पानी के लिए परेशान न होना पड़े।”

उन्होंने मौके पर ही जेई से संबंधित इलाकों का नक्शा बनवाया और समाधान की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि नई पाइपलाइन की आवश्यकता हो तो उसे तत्काल डाला जाए। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

इस मौके पर जल संस्थान के सचिव (अप्रेजल), अधीक्षण अभियंता (नगर) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button