
देहरादून: देहरादून जिला प्रशासन ने संडे बाजार को रेंजर्स ग्राउंड से हटाकर ISBT क्षेत्र के पास स्थानांतरित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार अब संडे बाजार ISBT क्षेत्र में उत्तराखंड मेट्रो रेल कार्पोरेशन की भूमि पर, एमडीडीए कॉलोनी के सामने लगाया जाएगा।
हालांकि, प्रशासन के इस फैसले के साथ ही विरोध भी शुरू हो गया है। एमडीडीए रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने संडे बाजार की शिफ्टिंग पर आपत्ति जताई है। सोसाइटी का कहना है कि ISBT क्षेत्र पहले से ही भारी ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहा है और संडे बाजार लगने से हालात और बिगड़ सकते हैं।
रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी ने यह भी तर्क दिया है कि प्रस्तावित स्थल पर एमडीडीए की नर्सरी स्थित है, जिससे हरियाली और पर्यावरण को नुकसान पहुंचने की आशंका है। सोसाइटी ने जिला प्रशासन से रिंग रोड जैसे वैकल्पिक और उपयुक्त स्थानों पर संडे बाजार को शिफ्ट करने पर विचार करने की मांग की है।
गौरतलब है कि इससे पहले संडे बाजार लंबे समय तक लैंसडौन चौक से तिब्बती बाजार मार्ग पर लगाया जाता रहा। कोरोना काल के दौरान बाजार का संचालन बंद रहा था। बाद में जब संडे बाजार दोबारा शुरू हुआ तो इसे रेंजर्स ग्राउंड में स्थानांतरित कर दिया गया था।
अब प्रशासन के नए आदेश के बाद संडे बाजार की शिफ्टिंग को लेकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों में इस फैसले को लेकर और विरोध तेज होने की संभावना जताई जा रही है।