उत्तराखंडदेहरादून

आईएसबीटी को स्वच्छता और व्यवस्था का आदर्श मॉडल बनाने की तैयारी—एमडीडीए ने बनाई व्यापक रणनीति

20 नवम्बर 2025 देहरादून:  का आईएसबीटी शहर का सबसे व्यस्त परिवहन केंद्र है, जहां प्रतिदिन हजारों यात्री आवाजाही करते हैं। ऐसे में स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। इसी क्रम में हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईएसबीटी का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का गहन मूल्यांकन किया। उन्होंने स्वयं झाड़ू लगाकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी तंत्र का नहीं, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आईएसबीटी जैसे महत्वपूर्ण केंद्र पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) सक्रिय मोड में आ गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर पूरे आईएसबीटी परिसर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि 24 घंटे स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए और प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी की जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से तय हो।

आईएसबीटी में बड़े स्तर पर स्वच्छता अभियान

आज आईएसबीटी परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें एमडीडीए और आईएसबीटी कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया। अभियान के तहत—

पूरे आईएसबीटी परिसर और मुख्य मार्ग की सफाई

बस स्टैंड के विभिन्न ब्लॉक व प्रतीक्षालयों की स्वच्छता

नालियों की सफाई

कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था मजबूत की गई

बस ऑपरेटरों, ड्राइवरों और कंडक्टरों को भी जागरूक किया गया। उन्हें पॉलिथीन बैग उपलब्ध कराए गए ताकि बसों का कचरा खुले में न फेंका जाए, बल्कि निर्धारित डस्टबिन में ही निस्तारित किया जाए।

हर बुधवार सघन स्वच्छता अभियान

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के निर्देशानुसार, अब प्रत्येक बुधवार आईएसबीटी में सघन स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें—

शौचालय

पेयजल स्थल

प्रतीक्षालय

बस प्लेटफॉर्म

की विशेष सफाई की जाएगी, जिससे आईएसबीटी हमेशा स्वच्छ और सुव्यवस्थित बना रहे।

जनजागरूकता पर विशेष जोर

तिवारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने में जनसहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रियों, वाहन चालकों और कर्मचारियों को लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उद्देश्य यह है कि स्वच्छता को सामुदायिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाया जाए।

प्रशासन और समाज के संयुक्त प्रयासों से संभव होगा परिवर्तन

एमडीडीए का नियमित स्वच्छता अभियान और मुख्यमंत्री का निरीक्षण यह दर्शाता है कि जब प्रशासन और समाज मिलकर कार्य करते हैं, तो परिवर्तन निश्चित होता है। यह पहल न केवल आईएसबीटी को स्वच्छ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि देहरादून शहर की समग्र छवि सुधारने की दिशा में भी अहम प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!