
देहरादून I
राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, उत्तराखण्ड एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टुडियो द्वारा संचालित समर कैम्प 2023 के दशम दिवस में योग प्रशिक्षक अमिता रावत द्वारा आगामी अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस हेतु छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अन्तर्गत प्रार्थना अभ्यास, विभिन्न चालन क्रियाओं जैसे- ग्रीवा चालन, कटि चालन तथा स्कन्ध चालन आदि का अभ्यास कराया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के आसनों जैसे- ताड़ासन, वज्रासन, वृक्षासन, मकरासान आदि तथा प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया गया। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक अभ्यास किया तथा सभी आसन सही मुद्राओं में किये। कार्यक्रम के अन्तिम चरण में प्रख्यात लोकगायिका मीना राणा मुख्य अतिथि थी। कार्यक्रम के संयोजक डॉo मुकुल कुमार सती द्वारा पुष्पगुच्छ तथा शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। मीना राणा द्वारा हे शारदे माँ वन्दना के साथ अपने कार्यक्रम का आरम्भ किया गया। उन्होने बताया कि उनकी संगीत यात्रा 15 वर्ष की आयु में विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गाये गये गीत के माध्यम से हुई तथा आज 30 वर्ष के बाद भी वह संगीत से जुड़ी हुयी हैं। आज से 14 वर्ष पूर्व शिक्षा की प्रेरणा के लिए उनके द्वारा गाया गया गीत “आवा बच्चों आवा, तुम अनपढ़ ना रावा, पढ़ लिख कर साक्षर हो जावा” भी उन्होंने प्रस्तुत किया। साथ ही छात्र – छात्राओं के अनुरोध पर ओ साहिबा, चंदना म्यारा पहाड़ तथा सिलगड़ी का पाला चला ओ भेना आदि गीत प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित प्रख्यात संगीतकार तथा मीना राणा के पति संजय कुमोला द्वारा गायन में उनका बखूबी साथ दिया गया। मीना राणा द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ संवाद किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, डॉ० मुकुल कुमार सती द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रतिपुष्टि के क्रम में बच्चों को सभी कार्यक्रम पसंद आये तथा एक नया एवं रोचक अनुभव था। आज के इस कार्यक्रम में 429 राजकीय विद्यालयों ने वर्चुअल स्टूडियो के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में उप राज्य परियोजना निदेशक मदन मोहन जोशी, राज्य समन्वयक हरीश नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रशासनिक अधिकारी बी०पी० मैन्दोली द्वारा किया गया।