
देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इस अवसर पर वे राज्य को करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 11 बजे एफआरआई (Forest Research Institute) देहरादून पहुंचेंगे, जहां राज्य स्थापना दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खुद स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को अंतिम निर्देश दिए।
कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। एफआरआई परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए विशेष प्लान लागू किया गया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, समारोह में लगभग एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य को कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें बुनियादी ढांचे, पर्यटन और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं।
प्रधानमंत्री मोदी लगभग ढाई घंटे देहरादून में रहेंगे और दोपहर 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
राज्य सरकार इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां कर रही है। एफआरआई परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, जबकि शहरभर में उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को प्रदर्शित करने वाले पोस्टर और झांकियां लगाई गई हैं।