
देहरादून: प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। शाम 4 बजे विशेष विमान से उनका आगमन जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर होगा।
इसके बाद एमआई-17 हेलिकॉप्टर से वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरा जौलीग्रांट एयरपोर्ट छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों का कड़ा पहरा लगाया गया है।
हवाई सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में केंद्र सरकार से 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि की मांग की है, ताकि आपदा से प्रभावित इलाकों में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।
प्रधानमंत्री शाम 7 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।