CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का युग? शिवाजी साटम के किरदार की होगी मौत – रिपोर्ट

भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज़ में से एक CID में ACP प्रद्युमन की भूमिका निभा रहे दिग्गज अभिनेता शिवाजी साटम अब शायद दर्शकों को स्क्रीन पर नहीं दिखाई देंगे। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के मेकर्स ने ACP प्रद्युमन के किरदार को खत्म करने का फैसला कर लिया है।
20 साल तक CID की पहचान रहे शिवाजी साटम ने हाल ही में शुरू हुए CID 2 में एक बार फिर इस आइकॉनिक किरदार को निभाया। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इस किरदार को शो से विदा किया जा रहा है।
इंडिया टुडे की 3 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में ACP प्रद्युमन की मौत एक बम ब्लास्ट में दिखाई जाएगी। सूत्रों के अनुसार, यह कहानी बारबोसा (जिसका किरदार तिग्मांशु धूलिया निभा रहे हैं) द्वारा CID टीम को निशाना बनाते हुए एक बम प्लांट करने पर आधारित है। इस धमाके में ACP प्रद्युमन शहीद हो जाएंगे जबकि बाकी टीम बच जाएगी।
एक सूत्र के हवाले से बताया गया, “टीम ने हाल ही में इस एपिसोड की शूटिंग पूरी की है, जिसे कुछ ही दिनों में टेलीकास्ट किया जाएगा। फिलहाल कहानी से जुड़े ज्यादा विवरण साझा नहीं किए गए हैं क्योंकि मेकर्स इसे फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज बनाना चाहते हैं।”
CID 2 के बारे में
CID शो मूल रूप से 27 अक्टूबर 2018 को 20 साल की सफल यात्रा के बाद बंद हुआ था। शो में आदित्य श्रीवास्तव (सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत) और दयानंद शेट्टी (सीनियर इंस्पेक्टर दया) जैसे सितारे भी शामिल थे। शो को हाल ही में CID 2 के रूप में दोबारा शुरू किया गया है, जो अब Sony TV और Netflix पर प्रसारित हो रहा है।
ACP प्रद्युमन की विदाई CID के करोड़ों फैंस के लिए एक भावनात्मक झटका हो सकता है, लेकिन मेकर्स की इस साहसिक कहानी के चलते शो को एक नया मोड़ मिल सकता है।