
देहरादून।
जिला टास्क फोर्स द्वारा पटेल नगर क्षेत्र से 12 वर्षीय बालिका को रेस्क्यू किया गया जिसके द्वारा बताया गया कि पिताजी की मृत्यु के उपरांत उसकी मां द्वारा उसे देहरादून सैयद लाईक ज़ैदी के यहां बेच दिया गया था जहां वह बीते कई वर्षों से घर का सारा काम जैसे कपड़े धोना बर्तन धोना घर की साफ सफाई गाय को चारा देना आदि का कार्य करती है वह कुछ गलती होने पर बालिका को मारा भी जाता है बालिका द्वारा बताया गया कि उसकी छोटी बहन को भी क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में भेज दिया गया था जिसके बाद टीम द्वारा उस क्षेत्र का भी मौके पर निरीक्षण किया गया जहां पाया गया कि मोहम्मद जुनेद द्वारा बालिका को वहां से भगा दिया गया था टीम के कई घंटे मशक्कत के बाद जुनैद द्वारा बालिका को वापस लाया गया , बालिका जो कि 10 वर्षीय है ने बताया कि वह घर के सभी कार्य करते हैं जैसे झाड़ू पोछा बर्तन कपड़े फैलाना आदि। उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ टीम द्वारा एफ आई आर दर्ज करवा दी गई है बालिका को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत कर बालिका निकेतन भेजा गया ।
टीम में पिंकी टम्टा श्रम प्रवर्तन अधिकारी, जिला प्रोबेशन कार्यालय से संपूर्णा भट्ट, समर्पण संस्था से मानसी मिश्रा,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण v मैक संस्था से शमीना, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से देवेंद्र,आसरा ट्रस्ट से अमर बहादुर, बचपन, बचाओ आंदोलन से सुरेश उनियाल, क्लेमेनटाउन से एस आई रजनी आदि मौजूद रहे।