
अल्मोड़ा: पर्वतीय क्षेत्रों के तीन जिलों की लाइफ लाइन माने जाने वाले अल्मोड़ा–हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब डेंजर जोन की बदहाली यात्रियों के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है। डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस संवेदनशील हिस्से का कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। हालिया बारिश के बाद हालात और भी खराब हो गए हैं, जिससे अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्वारब क्षेत्र में सड़क की हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। सड़क दलदल में तब्दील हो जाने के कारण वाहन बार-बार फंस रहे हैं। खासकर भारी वाहनों के फंसने से कई बार लंबा जाम लग रहा है, जिससे घंटों तक यातायात ठप हो जाता है। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस की निगरानी में ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों की दिक्कतें कम नहीं हो पा रही हैं।
दो जिलों की सीमा पर बसे क्वारब डेंजर जोन के बाद दिनभर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को भी सुबह से रुक-रुककर यातायात चलता रहा, जबकि बुधवार देर रात तक कई बार जाम की स्थिति बनी रही। जाम में फंसे यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई।
स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों का कहना है कि लंबे समय से अस्थायी मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। हर बारिश के बाद सड़क की हालत फिर से खराब हो जाती है, लेकिन स्थायी समाधान की दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
क्वारब डेंजर जोन की बदहाली से न केवल आम यात्रियों, बल्कि आपातकालीन सेवाओं, स्कूली वाहनों और व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है। लोग जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किए जाने की मांग कर रहे हैं, ताकि तीनों जिलों की आवाजाही फिर से सुचारु हो सके।