दून पुलिस की त्वरित कार्रवाई: गुमशुदा बालक को चंद घंटों में किया बरामद, मासूम चेहरे पर वापस लौटी मुस्कान

देहरादून : एसएसपी के निर्देशन में दून पुलिस ने एक बार फिर अपनी कुशलता का परिचय देते हुए चंद घंटों में गुमशुदा बालक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। 30 जुलाई 2025 को कोतवाली क्षेत्र के चौकी खुडबुडा से गुम हुए 10 वर्षीय मानसिक रूप से कमजोर बालक की तलाश में पुलिस ने तत्काल व्यापक अभियान चलाया।
पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से मिली सूचना के बाद तुरंत जनपद के सभी थानों को अलर्ट किया गया और व्हाट्सएप के जरिए बालक की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग के निर्देश दिए।
थाना प्रेमनगर में चीता मोबाइल ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से यह सफलता मिली जब उन्होंने हाईवे पर प्रेमनगर से विकासनगर की ओर पैदल जाते एक बालक को देखा। कंट्रोल रूम से प्राप्त फोटो के आधार पर हुलिया मिलान करने पर पता चला कि यही वो गुमशुदा बालक है जिसकी तलाश की जा रही थी।
पुलिसकर्मियों ने बालक को स्नेहपूर्वक विश्वास में लेकर थाना प्रेमनगर लाया और तुरंत परिजनों को सूचित किया। परिजनों के अनुसार बालक मानसिक रूप से कमजोर है और खेल-खेल में घर से निकल आया था।
बालक को सकुशल वापस पाकर परिजनों ने दून पुलिस की त्वरित कार्रवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। यह घटना एक बार फिर दून पुलिस की संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाही की क्षमता को दर्शाती है, जिससे एक परिवार को अपना खोया हुआ बच्चा वापस मिल गया।