धराली आपदा में स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई, 70 से अधिक घायलों का इलाज, विशेष मेडिकल टीमें तैनात

धराली आपदा : उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के तुरंत बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग ने अनुकरणीय तत्परता दिखाते हुए व्यापक चिकित्सा राहत अभियान शुरू किया है।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की प्रत्यक्ष निगरानी में संचालित इस मिशन के तहत धराली-हर्षिल क्षेत्र में 9 सदस्यीय विशेष चिकित्सा टीम को हेलीकॉप्टर से तैनात किया गया है, जो मौके पर ही इलाज उपलब्ध करा रही है।
इसके अतिरिक्त अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर.एस. बिष्ट के नेतृत्व में 12 सदस्यीय मेडिकल टीम मातली में सक्रिय है, जिसमें 7 डॉक्टर और 5 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल हैं।
आपदा के बाद से अब तक 70 से अधिक घायलों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश को एयरलिफ्ट करके मातली लाया गया है।
वर्तमान में उत्तरकाशी जिला अस्पताल में 9 घायल मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी स्थिति स्थिर बताई गई है। गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है – 3 को एम्स ऋषिकेश और 2 को आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है।
विशेष बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग ने केवल शारीरिक उपचार तक सीमित न रहकर प्रभावित लोगों के मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा है। इसके लिए मनोचिकित्सकों की विशेष टीमें भी मौके पर तैनात की गई हैं, जो निरंतर काउंसलिंग के माध्यम से आघात झेल रहे लोगों को मानसिक सहयोग प्रदान कर रही हैं।
स्वास्थ्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि आवश्यकता के अनुसार अतिरिक्त मेडिकल टीमें पूर्ण तैयारी में हैं और हेलीसेवा के माध्यम से तुरंत भेजी जा सकती हैं।
और पढ़ें…
https://newsbulletinlive.com/devastation-due-to-cloud-burst-in-uttarkashi-dharal/
https://newsbulletinlive.com/cloud-brust-dharali-pokland-machines-airlift-from-china-border/