रायबरेली: प्राचीन मूर्ति चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार।

उत्तरप्रदेश के रायबरेली शहर के शिवगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रहीं हैं। पुलिस ने रायबरेली के एक मंदिर से प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियां चोरी करने वाली गैंग का खुलासा किया है। शिवगढ़ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने इस षडयंत्र में शामिल गैंग के 3 शातिर मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं।
पुलिस की जानकारी के मुताबिक पता चला है कि तीनों अभियुक्त गैर जनपद के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम जगेश्वर, चंद्रशेखर और अमित है। पुलिस अभी गैंग के एक और शख्स “रिंकू” की तलाश में है।
पुलिस ने बताया कि चोरों की गैंग ने माता सीता, राम और लक्ष्मण की मूर्ति रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक मंदिर से चोरी करी थीं। पुलिस ने सफलतापूर्वक भगवान की मूर्तियों को बरामद कर लिया और चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया हैं । इसके साथ पुलिस ने अपराधियों की मोटरसाइकिल जिसकी मदद से वो चोरी करते है, उस मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। पुलिस ने चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करने की बात करी है और गैंग के आखिरी मुख्य आरोपी की भी तलाश में जुट गई हैं।