
देहरादून में 22 और 23 सितंबर 2025: को संभागीय परिवहन कार्यालय की प्रवर्तन टीम ने नियमित जांच के दौरान एक ई-रिक्शा चालक (वाहन संख्या UK07ER5296) को बीच सड़क पर खड़ा कर ट्रैफिक अवरुद्ध करने और प्रवर्तन कार्य में बाधा डालने पर रोका।
जांच के दौरान पता चला कि चालक के पास वाहन चलाने हेतु वैध ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। इस दौरान उसने न केवल यातायात व्यवस्था बिगाड़ी बल्कि प्रवर्तन टीम के साथ अभद्र व्यवहार भी किया।

परिवहन विभाग का कहना है कि इस तरह का आचरण आम जनता और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है और सरकारी प्रवर्तन कार्यों में भी बाधा उत्पन्न करता है।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक यातायात में अव्यवस्था फैलाने, वर्दीधारी अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने और बिना लाइसेंस वाहन चलाने जैसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा करें और हमेशा मान्य लाइसेंस एवं आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।