रेलवे चाइल्ड लाइन ने मनाया दोस्ती सप्ताह

देहरादून।
रेलवे चाइल्ड लाइन टीम द्वारा रेलवे स्टेशन पर 14 नवम्बर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर दोस्ती सप्ताह का पहला दिन मनाया गया जिसमें रेलवे चाइल्ड लाइन कार्डिनेटर राम पाल सिंह द्वारा सभी को 1098 की जानकारी दी और बताया कि यह एक आपातकालीन निःशुल्क फोन सेवा है जो दिन और रात बच्चों के लिए काम करती हैं इसलिए सभी रेलवे कर्मचारी, कूली, तथा वेंडर्स से उम्मीद है कि आपको स्टेशन पर कोई भी ऐसा बच्चा मिले या किसी पर आपको शक हो तो आप उसकी सूचना 1098 के आफिस में अवश्य सूचित करें या 1098पर कोल करें । बाल कल्याण समिति से प्रतिभा जी द्वारा भी बच्चों के प्रति अपनी विचार व्यक्त किए गए हम किस प्रकार से बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर और उनके घर तक पहुंचाते हैं। स्टेशन अधीक्षक द्वारा भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए गए। चाइल्ड लाइन द्वारा सभी सदस्यों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया जिसमें रेलवे चाइल्ड लाइन टीम प्रोजेक्ट मैनेजर गिरिश डिमरी, कार्डिनेटर राम पाल जी, काउंसलर निधि जी,व टीम सदस्य सविता, वर्षा, तलविंदर, जगत , स्टेशन अधीक्षक,सी एच आई, प्रीतम सिंह तोमर तथा अन्य रेलवे कर्मचारी सम्मिलित हैं ।