उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का कहर जारी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्

देहरादून: उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज फिर से बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रदेशवासियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं।
मुनस्यारी में स्कूल बंद
मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने आज सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 8 तक, बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
प्रदेश में मौसम का बदलता मिजाज
उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। उत्तरकाशी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिलों में अधिकतर स्थानों पर बारिश होने की संभावना है, वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई गई है।
भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश और 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है। वहीं, देहरादून, नैनीताल, हरिद्वार और उधम सिंह नगर में गरज के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि और भारी बारिश की संभावना है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिलों में भी गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार
लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से प्रदेश में एक बार फिर ठंड लौट आई है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है और आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्यों की तैयारियां भी की जा रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।