
रायपुर दुर्गा पूजा समिति के 82वें दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ सचिव अमित मंडल और अध्यक्ष बिमान मुखर्जी की अगुवाई में सलिल भौमिक, सुनील मन्ना, सुशांत उकील एवं अमिताभ मोइत्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

माँ दुर्गा के बोरॉन के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम कृष्णा चौधरी एवं समूह ने देवी को आमंत्रित करते हुए मधुर अगोमोनी गीत प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद जान्हवी बिष्ट द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना, शिवरंजनी ग्रुप के बंगला और हिंदी युगल गीतों ने दर्शकों की भरपूर प्रशंसा बटोरी।
त्रिशिता साहा के नृत्य, सुधीर मुखर्जी और शिखा भट्टाचार्य के बांग्ला गीत, तथा हेमेंद्र दावान के हिंदी गीत ने भी दर्शक वृंद को मंत्रमुग्ध कर दिया।
षष्ठी के रंगारंग समारोह का समापन दिव्यांश मलिक, मनमीत सिंह, प्रकाश थापा/शिखा भट्टाचार्य और सुधीर मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत विविध विषयों की कविताओं से हुआ। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी हेमेंद्र मलिक भी मौजूद रहे।
दर्शकों की भारी भीड़ ने माँ दुर्गा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।