राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम के इशारे पर हुआ कत्ल, पैसों के लालच में शामिल हुआ था आकाश राजपूत, चौंकाने वाले खुलासे

उत्तर प्रदेश : राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। ललितपुर निवासी आकाश राजपूत की भूमिका को लेकर शिलांग पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि आकाश पैसों के लालच में इस साजिश का हिस्सा बना था। हत्या की सुपारी में से उसे 50 हजार रुपये दिए गए थे। यही नहीं, हत्या के स्थान के पास जो रेनकोट मिला था, वह आकाश का ही था, जिसे सोनम ने उसे दिया था।
पुलिस के अनुसार, हत्या के समय आकाश एक दूसरी स्कूटी से मौके पर मौजूद था और उसकी जिम्मेदारी इलाके की निगरानी करने की थी। सीसीटीवी फुटेज में भी वह अपने साथियों के साथ दिखाई दिया। सोमवार की आधी रात को शिलांग पुलिस ने आकाश को ललितपुर के चौकी गांव से हिरासत में लिया और उससे लंबी पूछताछ की। हालांकि सोनम से उसके संबंधों के बारे में पूछे जाने पर उसने जानकारी से इनकार कर दिया। पुलिस ने उसके घर की तलाशी भी ली, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
इस पूरे मामले में सोनम की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि सोनम और राज के बीच पिछले पांच महीनों से प्रेम संबंध थे। सोनम के पिता हार्ट पेशेंट हैं और समाज में शादी करना चाहते थे, इसलिए सोनम ने राजा से शादी करने का फैसला किया। लेकिन उसने पहले ही तय कर लिया था कि शादी के बाद राजा की हत्या कर राज के साथ जीवन बिताएगी। सोनम ने राज से कहा था, “जब मैं विधवा हो जाऊंगी, तब तुम मुझसे शादी कर लेना।”
हत्या की साजिश बेहद खौफनाक थी। सोनम ने राजा से शादी के महज 11 दिन बाद उसकी हत्या करवाई। 22 मई को जब वह शिलांग के लिए निकली, तब प्रेमी राज ने आरोपियों के टिकट कराए लेकिन खुद जाने से इनकार कर दिया। राज इंदौर से ही पूरे घटनाक्रम को नियंत्रित करता रहा। उसने आरोपियों को 50 हजार रुपये, एक कीपैड मोबाइल, एक एंड्रॉइड फोन और नई सिम कार्ड दी थी, जिससे सोनम संपर्क में बनी रही।
घटनास्थल पर राजा को मारने के लिए जिस “डाव” (छोटी कुल्हाड़ी) का इस्तेमाल हुआ, वह भी ऑनलाइन गुवाहाटी से खरीदी गई थी। सोनम ने हत्या के वक्त राजा के पर्स से 15 हजार रुपये निकालकर आरोपियों को दिए और भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरी रकम (20 लाख रुपये) दे दी जाएगी।
हत्या से पहले सोनम फोटोशूट का बहाना बनाकर राजा को सुनसान पहाड़ी इलाके में ले गई। वहां पहले से आरोपी घात लगाए बैठे थे। जब आरोपी राजा को मारने से पीछे हटने लगे तो सोनम ने उन्हें 20 लाख रुपये का लालच देकर मनाया। हत्या के बाद सोनम ने राजा का मोबाइल तोड़कर फेंक दिया और उसकी एक्टिवा को 25 किलोमीटर दूर छोड़ दिया गया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में आकाश को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। उसकी दादी भरत रानी ने कहा कि “गलत काम करने वाला चाहे लड़का हो या लड़की, उसे गोली मार दो, लेकिन मेरा बच्चा निर्दोष है, उसे फंसाया जा रहा है।” गांववालों ने भी आकाश को शांत स्वभाव का बताया।
शिलांग और इंदौर पुलिस की संयुक्त जांच से यह हत्याकांड एक सुनियोजित प्रेम और लालच की साजिश के रूप में सामने आया है, जिसमें भावनाओं, विश्वास और मानवता की बर्बर हत्या की गई है।