राजस्थान: ट्रक और जीप की भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच की मौत, छह बाराती गंभीर रूप से घायल

जयपुर/दौसा: राजस्थान में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर ट्रक और तूफान जीप के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दूल्हा-दुल्हन सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि छह बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा जयपुर ग्रामीण के रायसर क्षेत्र के भटकाबास गांव के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीप सवार सभी लोग मध्य प्रदेश से शादी समारोह से लौट रहे थे और दौसा से मनोहरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उनकी जीप की भिड़ंत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और कई यात्री वाहन में ही फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीकी निम्स अस्पताल भेजा गया, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। शवों और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है।
हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोग हादसे से गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।