उत्तराखंड

श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम सहित सहवर्ती मंदिरों में तीर्थयात्रियों की संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि: हेमंत द्विवेदी

 बदरीनाथ :  बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शनिवार को  बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान बताया कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। न केवल श्री बदरीनाथ और  केदारनाथ धाम में बल्कि समिति के अधीन आने वाले सहवर्ती मंदिरों में भी तीर्थयात्रियों का भारी प्रवाह देखने को मिला है। यह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस वक्तव्य को प्रमाणित करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड में तीर्थाटन का दायरा तेजी से बढ़ रहा है।

द्विवेदी ने जानकारी दी कि 21 जून तक  बदरीनाथ एवं  केदारनाथ धाम हेतु कुल 28,29,718 ऑनलाइन और 7,660 ऑफलाइन पंजीकरण दर्ज किए गए। इनमें से  बदरीनाथ धाम के लिए 13,61,145 और  केदारनाथ धाम के लिए 14,68,573 पंजीकरण हुए। अब तक कुल 21,46,308 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए हैं, जिनमें 9,45,075 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ और 12,01,233 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए। हेमकुंड साहिब में डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसी प्रकार तृतीय केदार तुंगनाथ में 80 हजार से अधिक, जबकि द्वितीय केदार मद्महेश्वर, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ,  विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी,  ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, सिद्धपीठ कालीमठ,  कार्तिक स्वामी मंदिर रुद्रप्रयाग तथा  जगन्नाथ मंदिर उत्तरकाशी सहित अनेक मंदिरों में हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु पहुंचे। जगन्नाथ मंदिर में 25 हजार श्रद्धालु और पंच बदरी तथा पंच केदार में भी बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंचे हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा व्यवस्थाएं सुदृढ़ की गई हैं, जिसके परिणामस्वरूप अब तक चारधाम हेतु कुल 45 लाख पंजीकरण हो चुके हैं और 33 लाख तीर्थयात्रियों ने दर्शन भी कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और मंदिर समिति मिलकर तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं और सुगम दर्शन व्यवस्था प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयासरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button