नई दिल्ली : सुल्तानपुरी डीडीए फ्लैट्स की जर्जर स्थिति पर सीएम रेखा गुप्ता का निरीक्षण, पूर्व सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को सुल्तानपुरी इलाके में स्थित डीडीए फ्लैट्स का निरीक्षण किया और पूर्व सरकार की नीतियों पर कड़ी आलोचना करते हुए झुग्गी निवासियों के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस निरीक्षण के दौरान दिल्ली के मंत्री आशीष सूद भी मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2011 से निर्मित ये फ्लैट्स मूल रूप से झुग्गी निवासियों को आवंटित किए जाने थे, जिन पर अरबों रुपये की राशि खर्च की गई थी। हालांकि, पूर्व सरकार की लापरवाही और गलत नीतियों के कारण ये 50,000 फ्लैट्स आज जर्जर अवस्था में पहुंच गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार की मंशा यह थी कि गरीब झुग्गी निवासी बिना किसी उचित व्यवस्था के वहीं पड़े रहें।
सीएम ने कहा कि इन फ्लैट्स की वर्तमान स्थिति के कारण अब इन्हें ठीक करने के लिए फिर से करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता द्वारा चुनी गई BJP सरकार का मन से यह इरादा है कि हर झुग्गी निवासी को रहने के लिए छत मिले और महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘हर गरीब को घर मिलेगा’ के विजन का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी एजेंसी झुग्गियों को तोड़ने का कार्य न करे। उन्होंने पूर्व सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने वर्षों तक झुग्गी निवासियों को एक मकान तक नहीं दिया, वे आज झुग्गी टूटने पर चिल्लाते हैं।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आश्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़े तो उनकी सरकार 10 लाख मकान बनाने की भी तैयारी करेगी और इन्हें गरीब जनता को आवंटित करेगी। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को सुरक्षा और बेहतर भविष्य मिलना चाहिए, और इस दिशा में सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।