काला गांव के प्राथमिक विद्यालय में रिलेक्सो परिवर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ
सचिव विद्यालयी शिक्षा ने शिक्षा और स्वास्थ्य को बताया बेहतर इन्वेस्टमेंट

देहरादून: रिलेक्सो द्वारा परिवर्तन आदर्श विद्यालय परियोजना के अंतर्गत काला गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रामन ने स्कूल और अस्पताल को बेहतर इन्वेस्टमेंट बताया।
शुक्रवार को सहस्त्रधारा रोड स्थित काला गांव में रिलेक्सो की ओर से ये पहल की गई। जबकि इससे पहले रिलेक्सो हरिद्वार के 114 विद्यालयों के लिए जीर्णोद्धार का काम कर चुका है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ये हरिद्वार के बाद देहरादून जिले का पहला स्कूल होगा, हमे उम्मीद है कि बाकी स्कूलों की तरह यहां भी बेहतर कार्य हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जब भी मौका मिलता है, वे भी अपने स्कूल के लिए काम करते है।
क्योंकि स्कूल और अस्पताल बेहतर इन्वेस्टमेंट है। बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य से ही देश मजबूत होगा। रिलेक्सो सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने बताया कि छह महीने के भीतर स्कूल का कायाकल्प हो जाएगा। साथ ही देहरादून जिले के अन्य स्कूलों में भी कार्य करने का पूरा प्रयास रहेगा। मंच संचालन करते हुए स्टेट नोडल ऑफिसर एनजीओ एवं स्टाफ ऑफिसर डॉ बीपी मैंदोली ने कहा कि रिलेक्सो द्वारा हरिद्वार के बाद देहरादून में ये एक बेहतर पहल है।
इस मौके पर निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना ग़बरियाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक प्रेमलाल भारती, राज्य समन्वयक समग्र शिक्षा वीसी थपलियाल, खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर हेमलता गौड़, प्रधानाचार्य अंजली सेठी, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष उर्मिला काला आदि उपस्थित थे।