मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
हवाई सेवाओं के विस्तार व एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश

देहरादून: मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में मंगलवार को उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्य में वर्तमान हवाई सेवाओं की स्थिति तथा हवाई कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए चल रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने देहरादून व पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी देहरादून एवं उधम सिंह नगर ने एयरपोर्ट विस्तार के कार्यों की स्थिति से अवगत कराया। इस पर मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट से जुड़ी सभी विकासात्मक गतिविधियों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए।
उन्होंने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार हेतु अधिग्रहित भूमि को शीघ्र क्लियर करने व अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन के लिए नियमित ऑपरेशनल स्ट्रक्चर प्लान तैयार करने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से डेपुटेशन के माध्यम से तथा अन्य एजेंसियों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से आवश्यक कार्मिकों की तैनाती की जाए।
इसके अतिरिक्त, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट विस्तारीकरण के तहत निर्माणाधीन टनल की लोड बियरिंग क्षमता की जांच आईआईटी रुड़की अथवा समकक्ष संस्थान से कराए जाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने युकाडा के महानिदेशक को निर्देश दिए कि एयर कनेक्टिविटी से संबंधित सभी योजनाओं की अद्यतन स्थिति व भविष्य की रणनीति का विस्तृत विवरण अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए।
बैठक में सचिव एविएशन सचिन कुर्वे, महानिदेशक युकाडा सोनिका, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जबकि उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े।