दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर सड़क हादसा: दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल

विकासनगर: दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरबर्टपुर क्षेत्र के बंशीपुर के पास दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की टक्कर इतनी भीषण थी कि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल हरबर्टपुर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान विकासनगर क्षेत्र के लंबरपुर बरोटीवाला निवासी वेदांश (20 वर्ष) और आसान पुल निवासी धोनी कश्यप (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
हादसे में घायल हुए अन्य तीन युवकों की पहचान हरबर्टपुर विवेक विहार निवासी रमनदीप (17 वर्ष), आसान पुल निवासी विवेक कश्यप (19 वर्ष) और शाहपुर कल्याणपुर रामगढ़ निवासी अंकित (22 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को धूलकोट स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हादसे के समय इलाके में तेज बारिश हो रही थी और अंधेरा भी था। ऐसे में दृश्यता कम होने और सड़कों पर फिसलन बढ़ने से दुर्घटना की संभावना और बढ़ गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया और अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।