Barabanki: बारिश में गिरे पेड़ से रोडवेज बस हादसा, पांच की मौत

Barabanki: बारिश के दौरान हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई है। यह दुर्घटना बाराबंकी-हैदरगढ़ मार्ग पर हुई जब एक रोडवेज की अनुबंधित बस पर अचानक गूलर का विशाल पेड़ गिर पड़ा। हादसा जिला मुख्यालय से नौ किलोमीटर दूर जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरख स्थित राजा बाजार के समीप घटित हुआ।
घटना सुबह साढ़े दस बजे के लगभग हुई जब सवारियों से भरी बस बाराबंकी से हैदरगढ़ की ओर जा रही थी। पेड़ इतनी तेजी से गिरा कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे, जिनमें से कई यात्री घबराहट में खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले।
(Barabanki)मृतकों में से एक महिला की पहचान शहर के मोहल्ला गुलरिया गार्दा की निवासी शिक्षा मेहरोत्रा (53 वर्षीय) के रूप में हुई है। अन्य तीन महिलाओं की आयु 40 से 45 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मृतकों में एक बस चालक भी शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने पुष्टि की कि हादसे में कुल पांच लोगों की मृत्यु हुई है।
बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्यों में काफी देर लगी। बस के अंदर फंसे लोगों की चीख-पुकार दिल दहलाने वाली थी। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ को काटने का कार्य किया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी पूरा सहयोग प्रदान किया। लगभग डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद पेड़ को हटाकर फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला जा सका।
हादसे में बचे यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए। बस में सवार यात्री नादिया ने बताया कि वह देवाशरीफ होकर वापस लौट रही थी कि अचानक यह हादसा हो गया। उसकी मां इस दुर्घटना में घायल हो गई है। वहीं कोटवा निवासी शिक्षिका शैल कुमारी ने बताया कि वह असंद्रा में ट्रेनिंग के लिए जा रही थी। उन्होंने कहा कि अचानक बस चालक ने जोर से चिल्लाकर चेतावनी दी, लेकिन तब तक पेड़ बस पर गिर चुका था।