रुड़की: ‘मौत’ के मुहाने पर रील्स का नशा; लोहे के ऊंचे ब्रिज पर युवक का खतरनाक डांस, पुलिस तलाश में जुटी.

रुड़की (हरिद्वार): सोशल मीडिया पर फेमस होने और कुछ लाइक्स-फॉलोअर्स बटोरने की भूख युवाओं को किस कदर अंधा कर रही है, इसकी एक खौफनाक मिसाल हरिद्वार जिले के रुड़की में देखने को मिली। यहां सालियर-मंगलौर बाईपास पर स्थित एक लोहे के ऊंचे पुल (ब्रिज) के सबसे ऊपरी गार्डर पर चढ़कर एक युवक ने अपनी जान जोखिम में डालकर डांस किया और रील बनवाई। ![]()
रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक पुल के बेहद संकरे लोहे के गार्डर पर बेखौफ होकर खड़ा है और डांस कर रहा है। पुल के ठीक नीचे नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन दौड़ रहे हैं। जरा सी चूक या संतुलन बिगड़ने पर युवक सीधे नीचे गिरकर किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकता था।
पुलिस का एक्शन: तलाश जारी, दर्ज होगा केस दिनदहाड़े हुए इस जानलेवा स्टंट ने पुलिस प्रशासन के सामने भी चुनौती खड़ी कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। एसपी देहात (हरिद्वार), शेखर चंद्र सुयाल ने कहा: “जान जोखिम में डालकर रील बनाना कानूनी अपराध है। वायरल वीडियो के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। उसकी पहचान कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा और सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इससे पहले भी ऐसे मामलों में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।”