देहरादून
दिनांक 8 अगस्त को आईएसबीटी फ्लाईओवर पर एक बुलेट सवार युवक की सीमा ( 42 वर्षीया) नामक महिला को टक्कर मारने से हुए मौत के मामले को लेकर उनके परिजनों ने सोमवार को आईएसबीटी स्थित पुलिस चौकी में हंगामा किया। इस मौके पर सीमा के भाई ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 11 दिन में पुलिस कर्मियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। सीसी टीवी कैमरा की जांच ढंग से नहीं की जा रही है और इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। कार्यवाही को लेकर पुलिस द्वारा 2 दिन का समय मांगा गया हैं। अगर 2 दिन में भी कोइ ठोस कार्यवाही नहीं की गयी तो परिजनों द्वारा गांधी पार्क और आईएसबीटी पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।