उत्तराखंडपर्यटन

रुद्रप्रयाग को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड: ईको-फ्रेंडली केदारनाथ यात्रा की अनूठी पहल”

नई दिल्ली स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में रुद्रप्रयाग जनपद को Eco-Friendly and Safe Kedarnath Yatra 2024 के सफल आयोजन के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला प्रशासन के सतत प्रयासों और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का परिणाम है।

यात्रा को बनाया गया अधिक स्वच्छ और सुरक्षित

जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान इको-फ्रेंडली और स्वच्छ यात्रा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इस पहल के तहत सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए डॉ. अखिलेश मिश्र (जिला कार्यक्रम अधिकारी) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था, जिन्होंने उप जिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला के साथ मिलकर इस मिशन को सफल बनाया।

यात्रा मार्ग को अलग-अलग सेक्टर्स में विभाजित कर प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई। इन अधिकारियों ने 24/7 सफाई व्यवस्था की निगरानी की और तुरंत आवश्यक कदम उठाए। इसके अलावा, सुलभ इंटरनेशनल, जिला पंचायत, नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों के सहयोग से एक समेकित स्वच्छता रणनीति बनाई गई, जिसे जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया गया।

पर्यावरण संरक्षण और अपशिष्ट प्रबंधन

इस वर्ष की यात्रा में 471 स्थायी शौचालयों और 16 मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई। साथ ही, 720 पर्यावरण मित्रों को नियुक्त किया गया, जिन्होंने सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

केदारनाथ धाम की यात्रा के दौरान कुल 16,52,075 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, और इस दौरान:

  1. 18 टन ठोस अपशिष्ट एकत्र किया गया।
  1. 100 टन से अधिक जैविक कूड़ा और 180 टन घोड़े-खच्चरों की लीद का प्रबंधन किया गया।
  1. 1,39,828 बारकोड लगी पानी की बोतलों को पुनः इकट्ठा कर उनका निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी की अपील

इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने स्वच्छता अभियान में जुटी पूरी टीम को बधाई दी और यह पुरस्कार पर्यावरण मित्रों, सेक्टर ऑफिसर्स, सहयोगी कर्मियों और श्री केदारनाथ यात्रा के सभी हितधारकों को समर्पित किया। साथ ही, उन्होंने यात्रियों से प्लास्टिक का प्रयोग कम करने और कूड़ा केवल कूड़ेदान में डालने की अपील की।

यात्रा हम सभी की है, और इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button