उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

Rudraprayag: जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत बाड़ा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित.

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार आम जनमानस को केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराने तथा जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से प्रदेशभर में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन के कुशल नेतृत्व में जनपद की 27 न्याय पंचायतों में चरणबद्ध रूप से बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में आज दिनांक 29 जनवरी, 2026 को न्याय पंचायत पिपली अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा में “प्रशासन गांव की ओर” अभियान के तहत 23वां बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता मा० विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी ने की। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विधायक ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
शिविर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य, उद्योग, समाज कल्याण, पंचायती राज ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग (आयुष्मान आरोग्य शिविर), राजस्व विभाग, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, पूर्ति विभाग सहित अनेक विभागों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी तथा पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया।
शिविर के माध्यम से 190 से अधिक ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, राशन कार्ड, आधार सेवाएं, आयध्जातिध्निवास प्रमाण पत्र, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड ई-केवाईसी, एलपीजी केवाईसी, स्वरोजगार एवं आजीविका योजनाओं सहित अनेक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया गया। साथ ही विभागीय अधिकारियों ने मंच के माध्यम से योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया से ग्रामीणों को अवगत कराया।

शिविर के दौरान आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा कुल 75 समस्याएं प्रस्तुत की गईं, जिनमें से 46 समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। शेष समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों द्वारा जेठा-कठैत पेयजल लाइन की जर्जर स्थिति, पंपिंग टेस्टिंग शीघ्र पूर्ण करने, जलटैंक रख-रखाव हेतु चैकीदार की तैनाती, लोनिवि के अंतर्गत कांडई-कमोल्टी मोटर मार्ग की मरम्मत, प्रमुख रास्तों पर झाड़ी कटान, रा०प्रा०वि० खल्या में विद्युत कनेक्शन, कृषि भूमि की घेरबाड़, रा०प्रा०वि० पिपली में चारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदान निर्माण आदि की मांग रखी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!