उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग: स्कूल में ड्यूटी के दौरान शिक्षक को आया ब्रेन स्ट्रोक

प्रशासन की तत्परता से एयर एंबुलेंस से एम्स रेफर

रुद्रप्रयाग: जिले के विकासखंड अगस्त्यमुनि अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की तबीयत विद्यालय में कार्य के दौरान अचानक बिगड़ गई। प्राथमिक लक्षण सामने आने पर चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिसमें उन्हें ब्रेन स्ट्रोक होने की पुष्टि हुई। इसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई।

घटना के तुरंत बाद विद्यालय प्रशासन और सहकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा संस्थान रेफर करने की संस्तुति की।

मामले की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मानवीय संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता दिखाते हुए तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की त्वरित पहल के चलते कम समय में एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई।

इसके बाद गंभीर रूप से बीमार शिक्षक प्रभाकर थपलियाल को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों और शिक्षकों ने जिला प्रशासन की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और इसे समय पर की गई पहल बताते हुए शिक्षक की जान बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!