रुद्रपुर पिता-पुत्र हत्याकांड: फरार आरोपी सागर हुड़िया गिरफ्तार, अब तक 8 आरोपी जेल भेजे गए

रुद्रपुर (उधम सिंह नगर): रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में दुकान कब्जाने को लेकर हुए पिता-पुत्र हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है। फरार चल रहे आरोपी सागर हुड़िया उर्फ अरुण को गुरुवार शाम किच्छा रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ हो गई है।
घटना का विवरण
28 अप्रैल की रात गल्लामंडी स्थित एक दुकान को कब्जाने को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद हो गया था। इस विवाद के दौरान एक पक्ष ने पिता-पुत्र की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस की कार्रवाई
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तत्परता से काम करते हुए अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच संगे भाई भी शामिल हैं, जिन्हें पहले ही जेल भेज दिया गया था।
गुरुवार शाम 7:10 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने किच्छा रोड स्थित होटल उदय रेजिडेंसी के पास से सागर हुड़िया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का पूरा नाम सागर हुड़िया पुत्र अरुण कुमार हुड़िया सिंह है और वह वार्ड नंबर 12 आर्य समाज गली, भगत सिंह चौक के पास निवासी है।
मुख्य बातें:
- दुकान कब्जाने के विवाद में हुई थी दोहरी हत्या
- 28 अप्रैल की रात गल्लामंडी में हुई थी घटना
- मुखबिर की सूचना पर किच्छा रोड से हुई गिरफ्तारी
आरोपी का आपराधिक इतिहास
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सागर हुड़िया का आपराधिक इतिहास है। वह इससे पूर्व भी रुद्रपुर कोतवाली से दुष्कर्म के आरोप में जेल जा चुका है। यह तथ्य इस बात को दर्शाता है कि आरोपी पहले से ही पुलिस की नजर में था।
आगे की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के दिन से ही आरोपी फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस की लगातार छापेमारी और मुखबिरों के नेटवर्क की मदद से उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली।
इस मामले में अब तक कुल आठ आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की गहरी जांच कर रही है और यदि कोई अन्य आरोपी मिलता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।