उत्तराखंडरुद्रप्रयाग

बदरीनाथ धाम में ‘रन फॉर यूनिटी’

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर एकता और अखंडता का संदेश

बदरीनाथ धाम, 31 अक्टूबर: भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बदरीनाथ धाम में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रदेश सरकार उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रही है। उन्होंने बदरीनाथ धाम में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त की।

कार्यक्रम में बीकेटीसी, पर्यटन विभाग, पुलिस प्रशासन, नगर पंचायत, आईटीबीपी, होमगार्ड, वन विभाग, तीर्थयात्रियों, तीर्थ पुरोहितों, व्यापार सभा, होटल एसोसिएशन, पीआरडी, माणा और बामणी गांव के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली।

इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इसके बाद एकता मार्च देश के प्रथम गांव माणा से जीएमवीएन देवलोक प्रांगण और मुख्य बाजार होते हुए बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार तक निकाला गया। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष के साथ हुआ। प्रतिभागियों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता के लिए जो कार्य किया, वह सदैव नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।

जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि चमोली पुलिस ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम में बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी/कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल, पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार, बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, पूर्व प्रधान पीतांबर मोल्फा, बीके प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट सहित बड़ी संख्या में तीर्थयात्री, मंदिर कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button