
बागेश्वर। सूरजकुण्ड स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में अयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आगामी 5 फरवरी रविवार को दोपहर 2 बजें से नरेंद्रा पैलेस बागेश्वर की ओर से शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओ के बीच सद्भावना मैच का आयोजन किया गया है।।
जिसमें प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अनुराधा पाल एवं जनप्रतिनिधि की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव प्रतिनिधित्व करेंगे।। जिसमें कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल भी प्रतिभाग करेंगे। जिला युवक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र खेतवाल ने सभी खेल प्रेमियों से उपस्थित रहने की अपील की है।।