देहरादून

विकासनगर: बरसाती सड़कों पर बढ़ते हादसों को देखते हुए परिवहन विभाग का सुरक्षा अभियान

विकासनगर: मानसून के दौरान पहाड़ी क्षेत्रों की सड़कों की खराब स्थिति और बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग विकासनगर की प्रवर्तन टीम ने हरिपुर मीनस अटाल रोड पर व्यापक चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत हरिपुर से सैंज क्वानू तक के मार्ग पर विशेष जांच की गई, जहां आरटीओ टीम ने ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।

विकासनगर

चेकिंग के दौरान आरटीओ  द्वारा निर्धारित क्षमता से अधिक माल और यात्री ले जाने वाले वाहनों के चालान काटे गए। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों, यात्रियों और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार अभियान भी चलाया गया। आरटीओ ने बताया कि बरसात के मौसम में मीनस अटाल रोड की स्थिति काफी खराब हो जाती है, जबकि वाहनों का आवागमन निरंतर जारी रहता है। ऐसी परिस्थितियों में ओवरलोडिंग, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना दुर्घटनाओं को न्योता देता है।

अधिकारियों ने वाहन चालकों के अलावा यात्रियों और सड़क किनारे स्थित ढाबा संचालकों को भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत किया। ढाबा संचालकों से विशेष अपील की गई कि दुर्घटना की स्थिति में वे तत्काल पुलिस और आपातकालीन सेवा के टोल फ्री नंबर 108 पर सूचना दें तथा संभव हो तो घायलों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करके एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं।

इस अभियान के दौरान हरिपुर चौराहे से सैंज क्वानू मार्ग पर कुल 15 वाहनों के विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चालान किए गए। इसके अतिरिक्त टीम ने दो दिन पूर्व सैंज के निकट हुई एक अज्ञात वाहन की दुर्घटना स्थल का विस्तृत सर्वेक्षण भी किया। इस महत्वपूर्ण अभियान में सहायक परिवहन निरीक्षक मोहम्मद मुरसलिन, प्रेमपाल, भवान सिंह और चालक बृजमोहन चंदेल ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button