बांग्लादेश विमान हादसा: एफ-7 प्रशिक्षण विमान स्कूल पर गिरा, 32 की मौत, मुआवजे की मांग तेज

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में सोमवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ। बांग्लादेशी वायुसेना का एफ-7 प्रशिक्षण विमान माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के परिसर में गिर गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद विमान में आग लग गई और देखते ही देखते भयावह मंजर सामने आ गया। अब तक हादसे में 32 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से अधिकतर स्कूली बच्चे बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद पूरे बांग्लादेश में शोक की लहर है, वहीं आम लोगों में भारी गुस्सा भी देखा जा रहा है। स्थानीय नागरिकों और पीड़ित परिवारों ने मृतकों का सही आंकड़ा सार्वजनिक करने और उनके परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। बुधवार को माइलस्टोन स्कूल प्रशासन ने भी मृतकों और घायलों की वास्तविक संख्या जानने के लिए एक जांच समिति गठित की है।
इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे नौ वर्षीय नफी ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी (NIBPS) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि कई अन्य घायल अब भी जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
सरकार और वायुसेना की ओर से फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है, लेकिन आम जनता सरकार से तुरंत राहत और पारदर्शिता की मांग कर रही है।