सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की, शहीद परिजनों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाने के निर्देश

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में सैनिक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री जोशी ने निर्देश दिए कि राज्य में सैनिक विश्राम गृह, सैनिक कल्याण भवन और शहीद द्वार के निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाए। साथ ही, सेवारत व भूतपूर्व सैनिकों को भवन कर में छूट देने की प्रक्रिया को नगर निकायों के माध्यम से शीघ्र पूरा किया जाए।
मंत्री ने “ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता” पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिए, जिससे सैनिकों के साहस व बलिदान को सम्मानित किया जा सके। उन्होंने शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने के प्रस्ताव को जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मंत्री ने “ड्रोन दीदी योजना” के तहत वीर नारियों व वीरांगनाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया। इसके साथ ही उपनल के माध्यम से पूर्व सैनिकों को विदेशों में रोजगार दिलाने की दिशा में कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
अंत में उन्होंने सभी लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण और फाइलों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव दीपेंद्र चौधरी, निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल, उपनल के प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।