उत्तराखंड
संत गोपालमणि दे रहे मां गंगा और गौमाता संरक्षण का संदेश
देहरादून
बन्नू स्कूल, देहरादून में ‘एक देश संकल्प गौमाता राष्ट्रधर्म ’महोत्सव का आयोजन हो रहा है। कथा का आयोजन व्यास गोपाल मणि के मार्गदर्शन में हुआ। महोत्सव में उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक मंदिरों की डोली लायी गयी तथा मां गंगा और गौमाता संरक्षण का संदेश दिया गया l