
देहरादून, 30 अक्टूबर 2025 (सूवि): जिला प्रशासन द्वारा ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा के अंतर्गत ‘‘फ्री सखी कैब’’ सेवा के लिए जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, देहरादून को 2 नए ईवी वाहन (टाटा पंच) आवंटित किए गए हैं। ये वाहन पार्किंग में वाहन पार्क करने वाले लोगों को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों तक निःशुल्क पहुंचाने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। अब जल्द ही 6 और ईवी वाहन शामिल किए जा रहे हैं, जिससे पार्किंग उपयोगकर्ताओं को और सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने और पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 3 स्थानों पर ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण करवाया है। इस सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए प्रारंभ में 2 ईवी ‘‘सखी कैब’’ शटल सेवाएं शुरू की गईं थीं, जिनका संचालन अब सफलतापूर्वक किया जा रहा है।

जिला प्रशासन द्वारा शहर में 3 नई ऑटोमेटेड पार्किंग का निर्माण किया गया है —
परेड ग्राउंड: 111 वाहन क्षमता
तिब्बती मार्केट: 132 वाहन क्षमता
कोरोनेशन हॉस्पिटल: 18 वाहन क्षमता
इन तीनों पार्किंग की कुल क्षमता 261 वाहनों की है। इन्हें जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा जनता को समर्पित किया जाएगा।

निःशुल्क ‘‘सखी कैब’’ सेवा के तहत घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क और परेड ग्राउंड के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे में कैब सुविधा उपलब्ध है। वहीं, प्रशासन और पुलिस द्वारा अब अनधिकृत रूप से सड़क पर पार्क किए गए वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक समर्पित क्रेन पिछले एक महीने से तैनात की गई है।
देहरादून में बढ़ते वाहन दबाव और सीमित पार्किंग व्यवस्था को देखते हुए जिला प्रशासन ने परेड ग्राउंड, कोरोनेशन हॉस्पिटल और तिब्बती मार्केट के समीप ऑटोमेटेड पार्किंग प्रोजेक्ट शुरू किया है। परेड ग्राउंड स्थित पार्किंग का संचालन फिलहाल राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत गठित कृष्णा स्वयं सहायता समूह, विकासनगर द्वारा किया जा रहा है।