दून अस्पताल से रेफर हुए असहाय राजू का हेल्पिंग हैंड्स हॉस्पिटल में हुआ सफल ऑपरेशन, डीएम की संवेदनशील पहल बनी सहारा

देहरादून: जिला प्रशासन की त्वरित पहल और संवेदनशीलता के चलते चमोली से देहरादून तक उपचार की आस में भटक रहे असहाय राजू का हाथ का सफल ऑपरेशन हेल्पिंग हैंड्स बर्न स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में संपन्न हो गया है। राजू अब पूरी तरह से स्वस्थ है और जिला प्रशासन उसके पुनर्वास की प्रक्रिया में भी जुट गया है।
दरअसल, बीते दिनों दून अस्पताल ने गंभीर रूप से झुलसे राजू को “लाइलाज” बताकर हायर सेंटर रेफर कर दिया था। आर्थिक तंगी से जूझते हुए और असहनीय पीड़ा में तड़पता राजू सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचा, जहां उसने जिलाधिकारी सविन बंसल को अपनी आपबीती सुनाई। होटल में मजदूरी करने वाले राजू ने बताया कि चमोली में गर्म पानी गिरने से उसका हाथ बुरी तरह जल गया लेकिन इलाज के लिए उसके पास पैसे नहीं हैं।
राजू की करुण पुकार सुनकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बिना विलंब किए निजी बर्न स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल “हेल्पिंग हैंड्स” के डॉ. कुश से दूरभाष पर संपर्क किया और राजू के इलाज का अनुरोध किया। चिकित्सक ने तुरंत राजू को अस्पताल भेजने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन की ओर से राजू को प्रशासन के ‘सारथी’ वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मुफ्त उपचार प्रारंभ हुआ और ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम प्रतिदिन अस्पताल जाकर राजू का हाल-चाल ले रही है और अस्पताल से समन्वय में उसका उपचार सुनिश्चित कर रही है। जिलाधिकारी ने हेल्पिंग हैंड्स अस्पताल और उसकी चिकित्सकीय टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल है।
राजू, जो स्वयं को लावारिस और असहाय बता रहा था, अब प्रशासनिक देखरेख में है और जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को उसके पुनर्वास की ठोस योजना बनाने के निर्देश भी दिए हैं।
इस मानवीय पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जिला प्रशासन जरूरतमंदों के लिए न केवल सहारा बन सकता है, बल्कि तत्काल राहत पहुंचाने में भी सक्षम है।