सरस मेले का समापन,खूब हुई खरीदारी

देहरादून।
रविवार को सरस मेले के आखिरी दिन दूनवासी खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। सरस मेले में ग्राहकों द्वारा समूहों के उत्पादों की भारी खरीदारी हुई। सरस मेले का समापन समारोह विधायक कैंट सविता कपूर के द्वारा किया गया। एनआरएलएम ने महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर सरस मेले में अपर सचिव, ग्राम्य विकास विभाग आनन्द स्वरुप, सी.डी.ओ. झरना कमठान, परियोजना निदेशक आर सी तिवारी एवं डी.डी.ओ. सुशील मोहन डोभाल की उपस्थिति में जनपद स्टाफ के 12, विकासखण्ड स्टाफ- 34, यूएसआरएलएम स्टाफ 10 एवं अन्य सहयोगी जिसमें संजय सिह, रीयल होस्ट, किशोर रावत, मीडिया प्रबंधक, रवि कान्त पाण्डेय, सरस मेला परामर्शदाता एवं डाॅ0 कंचन नेगी के द्वारा मंच संचालन में योगदान हेतु उन्हे मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीईओ यूएसआरएलएम के द्वारा इस वित्तीय वर्ष का द्वितीय मेला जनपद चम्पावत में लगाए जाने की घोषणा की गई। दिनां 06 से 16 अक्टूबर 2016 तक आयोजित मेले में कुल आय रु0 टोटल सेल अभी तक 1 करोड़ 75 लाख के लगभग अभी तक हुई मेले में एसएचजी 200 स्टॉल और प्राइवेट 48 स्टॉल लगाए गए जहां पर आखरी दिन जमकर खरीदारी की देहरादून के लोगों ने और करीब-करीब अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सेल दो करोड़ के पार पहुंच सकती है।