उत्तराखंडदेहरादून

विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने किया MOOCs 2.0, Hackathon 2.0 और SCERT ई-मैगजीन का शुभारंभ

देहरादून: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड के तत्वावधान में आज शिक्षा क्षेत्र में डिजिटल एकीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। विद्यालयी शिक्षा सचिव रविनाथ रामन (IAS) ने एक ही मंच से MOOCs Level 2.0 (Fundamentals of ICT Tools for School Teachers), Innovate Uttarakhand Hackathon 2.0 और SCERT ई-मैगजीन का संयुक्त शुभारंभ किया।

रविनाथ रामन ने कहा कि “डिजिटल शिक्षा की यह पहल शिक्षकों और विद्यार्थियों को नई दिशा देगी। SCERT उत्तराखंड ने शिक्षा में ICT और AI को प्रभावी ढंग से जोड़ने का जो प्रयास किया है, वह राज्य के लिए गर्व की बात है। आने वाले समय में यह पहल शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, नवाचार को बढ़ावा देने और भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सहायक सिद्ध होगी।”

ई-सृजन MOOCs 2.0

ई-सृजन के तहत शिक्षकों को मोबाइल आधारित ऑनलाइन पाठ्यक्रम उपलब्ध कराए जाएंगे। ये कोर्स ‘जववफ्टचैट’ ऐप पर उपलब्ध चैटबॉट के माध्यम से होंगे, जिनमें पंजीकरण, अध्ययन सामग्री, मूल्यांकन, प्रगति सारांश और प्रमाणपत्र डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। शिक्षकों के लिए यह कहीं भी और कभी भी सीखने का अवसर है। इसके साथ ही VSK हेल्पलाइन और चैटबॉट आधारित सहयोग भी उपलब्ध रहेगा।

सचिव का संदेश

शिक्षा सचिव ने शिक्षकों से अपील की कि वे पहले इन संसाधनों को अपनाएँ, फिर अनुकूलित करें और अंततः विद्यार्थियों के साथ साझा करें। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण अध्यापन के लिए मानकीकृत पाठ योजनाओं पर जोर दिया और कहा कि शिक्षक सहायक चैटबॉट जैसी पहल इस दिशा में सहयोग करेगी।

दिए गए निर्देश

सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक/जिला स्तरीय अधिकारियों और DIET प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि:

MOOCs कोर्स का प्रचार-प्रसार सभी विद्यालयों में सुनिश्चित करें।

Hackathon 2.0 में अधिक से अधिक विद्यार्थी और शिक्षक भाग लें।

ई-मैगजीन को विद्यालय स्तर पर साझा कर नवाचार और शोधपरक गतिविधियों को बढ़ावा दें।

नियमित रिपोर्टिंग SCERT को उपलब्ध कराई जाए।

कार्यक्रम में उपस्थिति

इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:

अजय नौड़ियाल, निदेशक प्रारंभिक शिक्षा

पद्मेंद्र सकलानी, अपर निदेशक SCERT

कुलदीप गैरोला, अपर राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा

कमला बड़वाल, संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा

अनीत भंडारी, उप निदेशक SCERT

पल्लवी नैन, उप निदेशक SCERT

Vidya Samiksha Kendra टीम से सलभ गुप्ता, प्रकाश रावत और तेज रावत उपस्थित रहे। वहीं SCERT आईटी टीम से रमेश बगोली और विनय उत्थानियाल ने पोर्टल व कोर्स का प्रस्तुतिकरण किया।

व्यापक सहभागिता

इस कार्यक्रम में लगभग 350 मुख्य शिक्षा अधिकारी, उप/ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, DIET प्राचार्य, SMEs और शिक्षक ऑनलाइन जुड़े। साथ ही YouTube Live के माध्यम से 5,000+ शिक्षक और प्रधानाचार्य भी इस आयोजन का हिस्सा बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button