
ऊधमसिंह नगर: जिले में मौसम और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार मंगलवार और बुधवार को ऊधमसिंह नगर जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
इस आदेश के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी और निजी विद्यालय बंद रहेंगे। इसके साथ ही जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी दो दिनों तक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा या जोखिम से बचा जा सके। अवकाश के दौरान विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह बंद रहेंगी, जबकि आवश्यक प्रशासनिक कार्य पूर्ववत संचालित किए जा सकते हैं।
जिला प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन समितियों, प्रधानाचार्यों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और मौसम व प्रशासनिक निर्देशों पर नजर बनाए रखें।
प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि आगे की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यकता पड़ने पर नए निर्देश जारी किए जाएंगे।