उत्तराखंडसामाजिक

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिख सेवक जत्थे ने निकाली प्रभात फेरी

देहरादून

गुरु नानक देव महाराज का पावन प्रकाश पर्व 27 नवम्बर 2023 को पुरे संसार में श्रद्धा पूर्वक मनाया जा रहा है जिसके संबंध में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववाधान सिख सेवक जत्थे ने प्रभात फेरियां निकालनी आरम्भ कर दीं है।जो कि 26-11-2023 तक संगत को जाग्रत करने के लिये निकाली जाएंगी l

आज प्रात: 5.0 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में संगत एकत्रित हुई और अरदास के पश्चात संगत लाइन वध तरीके से शब्द “कल तारण गुरु नानक आया ” का गायन करते हुए होटल विक्टटोरिया में स. तरणजीत सिंह चावला के यहाँ शब्द ” सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होया “का गायन किया, सर्वत्र के भले की अरदास एवं प्रशाद वितरित किया गया l

वापसी में शब्द गायन करते हुए गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में पहुंचे l प्रभात फेरी में निशान साहिब की सेवा रोहित सिंह ने की l

प्रभात फेरी में मुख्यरूप से जत्थे के उपाध्यक्ष राजिंदर सिंह राजा, स. मनजीत सिंह एवं स. सुरजीत सिंह कोहली, संरक्षक गुरप्रीत सिंह जोली, सेक्रेटरी अरविन्दर सिंह, जत्थेदार सोहन सिंह, अरविन्द सिंह, सुरेंदर सिंह, गुरदियाल सिंह आदि एवं स्त्री सतसंग की बीबियां शामिल थी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button