देहरादून
उत्तरकाशी में फसे मजदूरों के लिए माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में विशेष पूजा अर्चना सिलक्यारा सुरंग उत्तरकाशी में फसे मजदूरों के लिए विगत 11 दिनों से लगातार विशेष पूजा अर्चना की जा रही है इसी कड़ी में आज भी विशेष पूजा अर्चना कर सभी मजदूरों की सफल निकासी, इस आपरेशन में काम कर रहें सेना, पुलिस बलों, बी आर ओ सहित सभी केंद्र और राज्य सरकार एजेंसियों से जुड़े लोगों और मजदूरों के परिजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए भी मां गंगा, मां यमुना, भगवान बद्री विशाल और भगवान केदारनाथ सहित उत्तराखंड की सभी आध्यत्मिक शक्तियों से विशेष प्रार्थना की गई, इस अवसर पर पण्डित अरविंद बडोनी, हर्षपति रयाल, वैभव जोशी सहित काफ़ी श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।