
यमकेश्वर/ ऋषिकेश/ देहरादून।13 जनवरी। यमकेश्वर क्षेत्र में इन दिनों गेंद मेले की धूम है इसी क्रम में मकर संक्रांति से पहले बड़ेथ, डाडामंडी, थलनदी आदि स्थानों पर प्रसिद्ध गेंद मेले का शुभारंभ हो गया है वरिष्ठ भाजपा नेता तथा श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज मंगलवार को गेंद मेला महोत्सव दालमीखेत बड़ेथ द्वारा तीन दिवसीय गेंद मेले में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए इस अवसर पर मेला समिति ने बीकेटीसी अध्यक्ष का फूल-मालाएं पहनाकर, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता एवं बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि यमकेश्वर क्षेत्र का प्रसिद्ध गेंद मेला हमारी प्राचीन विरासत है। साथ ही पर्यटन एवं तीर्थाटन के विकास में मेलों की विशेष भूमिका है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड पर्यटन तीर्थाटन प्रदेश बनने की राह पर अग्रसर है। खासकर शीतकाल में आयोजित गेंद मेला जैसे आयोजनों से शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा ऐसे आयोजनों से पलायन भी रूकेगा.

कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक परम्परा हमारी पहचान भी है इन मेलों के आयोजन से नयी पीढ़ी को अपनी विरासत से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने मेला समिति का भी आभार जताया
उल्लेखनीय है कि गेंद मेला महोत्सव दालमीखेत बड़ेथ आयोजित मेला लंगूर एवं अजमीर पट्टी के बीच आयोजित हो रहा है बड़ेथ में आयोजित मेले के कार्यक्रम में आज फूलदेई सांस्कृतिक संस्था की ओर से हेमा मैठाणी तथा अनुराग कांत ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा. सुनीता बौड़ाई, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला बलूनी, बलूनी फाउंडेशन जनार्दन प्रसाद बलूनी, अर्जुन सिंह नेगी, गेंद मेला समिति अध्यक्ष मधुसूदन बलूनी, सचिव रतन कंडवाल , अमन कुकरेती, पत्रकार हिमांशु बडोनी, अमित अमोली हिमांशु कंडवाल, प्रधानाचार्य प्रदीप भट्ट, दिनेश कंडवाल आदि मौजूद रहे।