जोशीमठ: नृसिंह मंदिर के वरिष्ठ सेवक केशव थापा का अचानक निधन, मंदिर समिति और कर्मचारियों ने जताया शोक।

देहरादून/जोशीमठ : जोशीमठ से एक दुखद खबर सामने आई हैं। जोशीमठ स्थित नृसिंह मंदिर में लंबे समय से सेवा दे रहे केशव थापा का बुधवार को अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनकी उम्र 56 वर्ष थी। वे पिछले करीब 20 वर्षों से श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अंतर्गत मंदिर में सफाई, स्वच्छता और चौकीदारी का कार्य कर रहे थे।
केशव थापा का अंतिम संस्कार जोशीमठ के निकट विष्णुप्रयाग घाट पर किया गया। उनके निधन की खबर से मंदिर परिसर में शोक की लहर दौड़ गई। मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों और बीकेटीसी कर्मचारी संघ के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और भगवान बदरीविशाल एवं केदारनाथ बाबा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र बिष्ट, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, सचिव भूपेंद्र रावत, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, प्रबंधक भूपेंद्र राणा, पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी, संगठन मंत्री संदीप कपरवाण, प्रचार मंत्री अतुल डिमरी, कुलदीप नेगी और रामप्रसाद थपलियाल सहित कई अन्य सदस्यों ने शोक व्यक्त किया।
मंदिर समिति ने उन्हें एक समर्पित और जिम्मेदार सेवक बताया, जिनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।