
देहरादून: स्मृति विकास संस्थान द्वारा परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी का भव्य शुभारंभ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया। यह प्रदर्शनी 8 से 14 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगाए गए स्वदेशी और पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे।

कार्यक्रम में बताया गया कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी” आह्वान के तहत इस वर्ष भी महोत्सव का आयोजन किया गया है। शुभारंभ के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते हैं, बल्कि लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराते हैं। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और महिला उद्यमियों से संवाद किया।

महोत्सव में सरकार के विकास कार्यों के स्टॉल, लघु उद्यमियों के स्वदेशी उत्पाद, पहाड़ी उत्पादों के स्टॉल तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल लगाए गए हैं। साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया गया है।
प्रदर्शनी के पहले दिन सुरभि डांस अकादमी द्वारा गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसके बाद प्रतिभा डांस अकादमी ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति दी।

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सम्मेलन
पहले दिन उद्यमिता किसान सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किसानों में ऋतुराज सिंह, सीता पांडे आदि शामिल रहे।
शाम के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मेयर सौरव थपलियाल और राज्य मंत्री विनोद उनियाल ने किया। इस अवसर पर राजपुर विधायक खजान दास, भाजपा नेता जोगेंद्र पुंडीर, राज्य मंत्री भुवन विक्रम डबराल, सुरेश जुयाल और वेद प्रकाश सेमवाल उपस्थित रहे।
आगामी कार्यक्रम
स्मृति विकास संस्थान के सचिव आधार वर्मा ने बताया कि यह महोत्सव उत्तराखण्ड की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राज्य की संस्कृति, पर्यटन, स्वदेशी उद्यमिता, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को एक मंच पर लाने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि—
- विद्यार्थी सम्मेलन के मुख्य अतिथि: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
- महिला सम्मेलन के मुख्य अतिथि: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या
- युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि: कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
रहेंगे।